देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर जल्द खुलेंगे उड़ान यात्री कैफे
कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए किफायती दरों पर कैफे खोला गया है। कैफे में चाय, कॉफी और समोसे जैसे खाद्य पदार्थ 10 से 20 रुपये में मिलते हैं। पहले महीने में 900 से अधिक यात्रियों ने इसका लाभ...

- कोलकाता एयरपोर्ट पर कैफे खोलने का प्रयोग राह सफल, सस्ती दर पर मिलती है चाय, कॉफ समोसा व अन्य खाद्य पदार्थ नई दिल्ली। विशेष संवाददाता
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किफायती दरों पर सूक्ष्म जलपान मुहैया कराने की दिशा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) काम कर रही है। कोलकाता स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का प्रयोग सफल रहने के बाद अब देश के अन्य हवाई अड्डों पर जल्द ही ऐसे कैफे शुरू होंगे। इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया गया है। अगले छह महीनों के अंदर देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर ऐसे कैफे खोलने जाने की योजना है।
उड़ान यात्री कैफे के जरिए 10 रुपये में पानी और चाय, 20 रुपये में कॉफी और समौसा दिया जाता है। इसके साथ ही नाश्ते में शामिल अन्य खाद्य पदार्थों को भी कैफे के जरिए बिक्री के लिए रखा जाता है। कैफे पर शहर की मशहूर मिठाई व अन्य खाद्य व पेय पदार्थों को रखा जाता है। जैसे कोलकाता में गुलाब जामुन भी बेचा जा रहा है। एएआई से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि कोलकाता एयरपोर्ट का प्रयोग पहले एक महीने में काफी सफल रहा है। औसतन प्रतिदिन 900 से अधिक यात्रियों ने यहां से पानी, चाय-कॉफी या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदें हैं। इसलिए अब देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी यात्री कैफे खोले जाने हैं। मार्च-अप्रैल तक देश के 20-30 एयरपोर्ट पर कैफे खुल जाएंगे। उसके बाद जून जुलाई तक इनकी संख्या बढ़कर दोगुना हो जाएगी। पानी, चाय, कॉफी, समोसे के साथ ही शहर व क्षेत्र से जुड़ी मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों को भी बिक्री के लिए रखने की इजाजत दी जाएगी। जैसे मध्यभारत में स्थिति एयरपोर्ट पर संचालित होने वाले कैफे पर पोहा-जलेबी तो दक्षिणी भारत के कैफे पर इडली-डोसा जैसे खाद्य पदार्थ भी यात्रियों को सस्ती दर पर मिल सकेंगे। कैफे खोलने जाने को लेकर नियमित बैठकें चल रही हैं। कुछ हवाई अड्डों को लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
------------
एयरपोर्ट पर महंगे सामान बेचे जाने का मुद्दा उठा था लोकसभा में
बीते वर्ष लोकसभा में देश के हवाई अड्डों पर पानी, चाय, कॉफी चार से पांच गुना महंगे दामों पर बेचे जाने का मुद्दा उठाया गया था। हालांकि उड्डयन मंत्रालय का तर्क था कि उसकी तरह से उड़ान यात्री कैफे खोले जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उसी के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट पर पहला कैफे खोला गया। इस दौरान देखा गया कि कितनी संख्या में यात्रा इसका लाभ उठा रहे हैं। अब अच्छी संख्या में ग्राहक मिलने के बाद देश के बाकी हवाई अड्डों पर भी शुरू किए जाने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।