ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकेरल के मंत्री ने मंदिर के उद्घाटन के समय जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया

केरल के मंत्री ने मंदिर के उद्घाटन के समय जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया

कोट्टायम (केरल), एजेंसी। केरल के देवस्वम मंत्री के. राधाकृष्णन ने कहा है कि जब

केरल के मंत्री ने मंदिर के उद्घाटन के समय जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कोट्टायम (केरल), एजेंसी। केरल के देवस्वम मंत्री के. राधाकृष्णन ने कहा है कि जब वह एक मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए, तो उन्हें वहां जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा।
अनुसूचित जाति समुदाय से संबंध रखने वाले राधाकृष्णन ने कहा कि मंदिर के दो पुजारियों ने उन्हें वह 'लौ' सौंपने से इनकार कर दिया, जो वे उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर मुख्य दीप प्रज्जवलित करने के लिए लाए थे। मंत्री ने आरोप लगाया कि इसके बजाय उन्होंने खुद मुख्य दीप प्रज्जवलित किया और उसके बाद, उन्होंने 'लौ' को जमीन पर रख दिया, यह सोचकर कि वह इसे उठा लेंगे और मुख्य दीप प्रज्जवलित कर देंगे। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की केंद्रीय समिति के सदस्य राधाकृष्णन ने रविवार को यहां भारतीय वेलन सर्विस सोसाइटी (बीवीएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘मैं एक मंदिर में एक समारोह में भाग लेने गया था। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य पुजारी ने वहां एक दीप रखा। वह एक लौ लेकर आए और मुझे लगा कि वह इसे मुझे दीप जलाने के लिए देंगे, लेकिन उन्होंने इसे मुझे नहीं दिया। उन्होंने खुद दीप प्रज्जवलित किया। मैंने सोचा कि यह एक परंपरा का हिस्सा है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘इसके बाद, उन्होंने लौ को सह-पुजारी को सौंप दिया और उन्होंने भी दीप प्रज्जवलित किया। मैंने सोचा कि उसके बाद यह (छोटा दीप) मुझे दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बजाय, उन्होंने लौ को जमीन पर रख दिया। उन्होंने यह सोचा था कि मैं इसे जमीन पर से उठा लूंगा और (मुख्य) दीप प्रज्जवलित कर दूंगा। उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे दीप प्रज्जवलित करना चाहिए (जो पुजारी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा था)? क्या मुझे इसे लेना चाहिए था? मैंने कहा-छोड़ो। आप मेरी ओर से दिए गए धन को तो अछूत नहीं मानते, लेकिन मुझे अछूत मानते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।