Karnataka Police File Case Against Hindu Jagran Vedike Leader for Sexual Harassment and Criminal Threats दक्षिण कन्नड़: ‘हिंदू जागरण वेदिके नेता पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarnataka Police File Case Against Hindu Jagran Vedike Leader for Sexual Harassment and Criminal Threats

दक्षिण कन्नड़: ‘हिंदू जागरण वेदिके नेता पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा

कर्नाटक पुलिस ने हिंदू जागरण वेदिके के नेता समित राज के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। महिला ने शिकायत में कहा कि समित ने उसकी अंतरंग तस्वीरें हासिल कीं और धमकी देकर उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Sep 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण कन्नड़: ‘हिंदू जागरण वेदिके नेता पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा

मंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक पुलिस ने ‘हिंदू जागरण वेदिके के नेता समित राज के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, महिला का आरोप है कि समित राज ने उसकी अंतरंग तस्वीरें हासिल कीं। हत्या की धमकी देकर बार-बार उसका उत्पीड़न किया। महिला की लिखित शिकायत पर शनिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के बाजपे पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला ने आरोप लगाया कि समित राज पिछले 15 दिनों से उसे परेशान कर रहा था। समित ने उसे धमकाने के लिए तस्वीरों का इस्तेमाल किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

बाजपे थाना प्रभारी ने कहा, शिकायत व प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।