Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKarnataka CM Siddaramaiah Summoned for Inquiry in Land Allocation Scandal

अपडेट:::::सिद्धरमैया को भूमि घोटाले में लोकायुक्त पुलिस का समन

- कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कल पूछताछ के लिए बुलाया -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 11:34 PM
share Share

- कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कल पूछताछ के लिए बुलाया - विकास प्राधिकरण ने गलत तरीके से पत्नी को भूमि आवंटित किया

मैसूरु, एजेंसी।

लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में पूछताछ के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को बुधवार को तलब किया है। इससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती से पूछताछ की थी। वह भी मामले में आरोपी हैं।

लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार मुख्यमंत्री को समन जारी किए जाने की पुष्टि की। समन पर सिद्धरमैया ने कहा कि वह पूछताछ के लिए जाएंगे। सिद्धरमैया एमयूडीए से उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोप है कि मैसुरु के एक पॉश इलाके में पार्वती को 14 ऐसे प्लॉट आवंटित किए गए जिनका मूल्य उस भूमि की तुलना में अधिक है जिसे एमयूडीए ने अधिग्रहित किया था। एमूयडीए ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत भूखंड आवंटित किए थे। लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को सिद्धरमैया, उनकी पत्नी, करीबी रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ईडी ने भी दर्ज किया है केस

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 अक्तूबर को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मैंगलोर, बेंगलुरु, मांड्या और मैसूर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी। यह कदम एजेंसी द्वारा एमयूडीए से जुड़े छह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाने के एक सप्ताह के भीतर उठाया गया। कर्मचारियों को हाई-प्रोफाइल कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया था। ईडी ने सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें