Jasprit Bumrah Nominated for ICC Best Test Cricketer Award 2024 खेल : बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के दावेदार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJasprit Bumrah Nominated for ICC Best Test Cricketer Award 2024

खेल : बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के दावेदार

बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के दावेदार आईसीसी पुरस्कार 71 विकेट बुमराह ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के दावेदार

बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के दावेदार आईसीसी पुरस्कार

71 विकेट बुमराह ने 2024 में टेस्ट में 13 मैच में चटका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

30 विकेट चार टेस्ट में लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शीर्ष सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं

दुबई, एजेंसी। भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। सोमवार को जारी सूची में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के साथ ही श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी इस पुरस्कार के दावेदार हैं।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए हैं जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। चार टेस्ट में 30 विकेट के साथ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

आईसीसी ने वेबसाइट पर कहा, 2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले बुमराह ने 2024 में दबदबा बनाया। चाहे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों या स्वदेश में तेज गेंदबाजों के लिए कठिन परिस्थितियां, बुमराह ने पूरे साल प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस तेज गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

रूट भी प्रभावशाली : इंग्लैंड के 34 वर्षीय रूट ने 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए। रूट ने करियर में पांचवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में रूट के करियर की 262 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक। ब्रूक भी 12 टेस्ट में 1,100 रन बनाकर चार खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे।

नौ टेस्ट में 74.92 की औसत से 1,049 रन बनाने वाले श्रीलंका के मेंडिस भी इस सूची में शामिल हैं। मेंडिस इस दौरान सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में संयुक्त तीसरे स्थान पर भी रहे। उन्होंने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 13 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने की बराबरी की।

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की दौड़ में कोई भारतीय नहीं

दुबई। आईसीसी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार के लिए सोमवार को जारी नामांकित खिलाड़ियों की सूची में कोई भारतीय शामिल नहीं है। इस सूची में श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर के साथ ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट का नाम है।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, श्रीलंका की सभी प्रारूपों की कप्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी क्षमता साबित की है। उन्होंने इस साल सभी प्रारूप में मिलाकर 1,000 से अधिक रन बनाने के साथ 30 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने इस साल महिला क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। उन्होंने नौ वनडे मैचों में 458 रन बनाए और नौ विकेट लिए जबकि 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 720 रन बनाए और 21 विकेट लिए।

केर ने इस साल न्यूजीलैंड को महिला टी-20 विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 135 रन बनाए और 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड कायम किया। वोल्वार्ड्ट को वनडे के साथ-साथ टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाकर इस सूची में अपनी जगह पक्की की है। वोलवार्ट ने 12 वनडे में 697 रन बनाए। तीन टेस्ट में 122 के उच्चतम स्कोर के साथ 223 रन और नौ टी-20 673 रन बनाए। सदरलैंड ने 12 वनडे मैचों में 369 रन बनाए और 13 विकेट भी लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।