Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu Soldier Baldev Chand Dies After Encounter with Terrorists in Udhampur
उधमपुर में मुठभेड़ के दौरान घायल जवान शहीद

उधमपुर में मुठभेड़ के दौरान घायल जवान शहीद

संक्षेप: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल लांस दफादार बलदेव चंद की अस्पताल में मौत हो गई। सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने...

Sat, 20 Sep 2025 09:31 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान लांस दफादार बलदेव चंद की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम उधमपुर के डुडू-बसंतगढ़ और डोडा के भदेरवाड़ क्षेत्र के बीच जंगल में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने गोलीबारी की। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना स्थल के आसपास रातभर कड़ी नाकेबंदी रखी गई और शनिवार सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुरक्षा बलों ने डोडा और उधमपुर से अतिरिक्त जवान तैनात किए, साथ ही ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया। हालांकि, दिनभर आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया। सेना ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हम इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। --- उपराज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लांस दफादार बलदेव चंदनायक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, अदम्य साहस को सलाम। उन्होंने उधमपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।