ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजम्मू बम विस्फोट : फारूख अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने की निंदा

जम्मू बम विस्फोट : फारूख अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने की निंदा

श्रीनगर, एजेंसी। नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कश्मीर के अन्य राजनीतिक दलों ने शनिवार को...

जम्मू बम विस्फोट : फारूख अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने की निंदा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर, एजेंसी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कश्मीर के अन्य राजनीतिक दलों ने शनिवार को जम्मू में हुए दो बम विस्फोटों की निंदा की है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा, मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि मामले की ठीक से जांच की जाएगी। मैं घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र व पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी विस्फोटों की निंदा की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी ट्वीट किया, हम जम्मू के नरवाल इलाके में हुए विस्फोटों की कड़ी और स्पष्ट शब्दों में निंदा करते हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वहीं, अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर ने ट्वीट कर कहा, सरकार को दोषियों की पहचान कर उन्हें दंडित करना चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े