Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha Pays Tribute to BSF Officer martyred in Pakistan Shelling शहीद इम्तियाज को उपराज्यपाल सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu and Kashmir LG Manoj Sinha Pays Tribute to BSF Officer martyred in Pakistan Shelling

शहीद इम्तियाज को उपराज्यपाल सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शहीद उपनिरीक्षक मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी। इम्तियाज पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए थे। उपराज्यपाल ने उनकी वीरता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
शहीद इम्तियाज को उपराज्यपाल सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने रविवार को जम्मू में बीएसएफ के उपनिरीक्षक मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को बीएसएफ की एक चौकी के पास पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार से बिहार निवासी उपनिरीक्षक इम्तियाज शहीद हो गए और उनके सात साथी घायल हो गए। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि मैं बीएसएफ के हमारे बहादुर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। पुष्पांजलि के बाद, तिरंगे में लिपटे ताबूत में अधिकारी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर भेजा गया।

उपराज्यपाल ने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी दौरा किया और पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल हुए जम्मू, राजौरी और पुंछ के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।