ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीविकलांगता से जुड़े पूर्वाग्रह खत्म करना जरूरी

विकलांगता से जुड़े पूर्वाग्रह खत्म करना जरूरी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विधि विभाग में बुधवार को विकलांगता के समाजिक कानूनी पहलुओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।...

विकलांगता से जुड़े पूर्वाग्रह खत्म करना जरूरी
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीFri, 03 Nov 2017 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विधि विभाग में बुधवार को विकलांगता के समाजिक कानूनी पहलुओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने विकलांगता से जुड़ी कलंकता और पूर्वाग्रहों को समाप्त किए जाने के लिए समाज में जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत बताईं। कार्यक्रम में संतोष कुमार रूंगटा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें। विकलांगो के लिए अथक प्रयास कर रहे अधिवक्ता संतोष रूंगटा ने कहा कि सभी विकलांग लोगों को मुख्य धारा में लाया जाना चाहिए और इसके लिए उन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। संगोष्ठी के सह संयोजक रशीद ने कहा कि संगोष्ठी में इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि विकलांगों को कैसे एक गरिमापूर्ण जीवन प्रदान किया जा सके। डीन जुनहत परवीन ने कहा कि संगोष्ठी में जीवंत अकादमिक चर्चा के जरिए सामाजिक एवं कानूनी नजरिए से भारत में विकलांगता के विभिन्न पहलुओं को समझना इस संगोष्ठी का मकसद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें