ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली शोपियां में मुठभेड़ में जैश का विदेशी आतंकी ढेर

शोपियां में मुठभेड़ में जैश का विदेशी आतंकी ढेर

- कामरान युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए कर रहा था प्रेरित

 शोपियां में मुठभेड़ में जैश का विदेशी आतंकी ढेर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

- कामरान युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए कर रहा था प्रेरित

- देश में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पैठ बढ़ाना चाहता था कमरान

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी मारा गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकवादी के मौजूद होने की सूचना मिली। यह सूचना सुरक्षा बलों को दी गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आम लोगों को नुकसान से बचाने के लिए शिक्षकों और छात्रों को पास के एक मदरसे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ शुरू होने पर जैश-ए-मोहम्मद का कमरान भाई उर्फ हनीस नामक विदेशी आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया।

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकी पुलिस और आम नागरिकों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था। मारा गया आतंकी कुलगाम-शोपियां क्षेत्र में सक्रिय था। वह आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के अलावा भोले-भाले युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था। वह देश में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बिना किसी नुकसान के सफल अभियान के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बधाई दी। उन्होंने अभियान को एक बड़ी सफलता बताया। क्योंकि, आतंकी के खात्मे से फिदायीन और अन्य आतंकवादी हमलों के संभावित खतरे को विफल कर दिया गया।

--

पुलवामा से लश्कर आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोटक लगाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विस्फोटक समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। आरोपियों की पहचान करामत-उल-लाह रेशी, सुहैल बशीर गनी, आदिल गनी लोन और इरशाद अहमद कुमार के तौर पर हुई है। मामले में दो अन्य को हिरासत में लिया गया है।

शुरुआती जांच में पाया गया कि आतंकियों के मददगार लश्कर के आतंकवादी कमांडर (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर निवासी) बाबर उर्फ समामा के संपर्क में थे। वे त्राल इलाके में आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे, ताकि पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। वे लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद पहुंचाने में भी शामिल थे। मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें