Jaguar Land Rover Faces Disruption Due to Cyber Breach साइबर हमले से जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन बाधित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJaguar Land Rover Faces Disruption Due to Cyber Breach

साइबर हमले से जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन बाधित

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने एक साइबर उल्लंघन के कारण अपनी खुदरा और उत्पादन गतिविधियों में व्यवधान की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने सिस्टम को बंद कर दिया है और वैश्विक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Sep 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
साइबर हमले से जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन बाधित

नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने मंगलवार को कहा कि एक साइबर उल्लंघन के कारण उसकी खुदरा और उत्पादन गतिविधियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। ब्रिटिश ब्रांड जगुआर लैंड रोवर ने एक बयान में कहा कि साइबर घटना से कंपनी प्रभावित हुई है। वाहन निर्माता ने कहा, हमने अपने सिस्टम को सक्रिय रूप से बंद करके इसके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। अब हम अपने वैश्विक अनुप्रयोगों को नियंत्रित तरीके से फिर से शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। कंपनी ने आगे कहा कि इस समय, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी ग्राहक का डेटा चोरी हुआ है, लेकिन खुदरा और उत्पादन गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।