नई दिल्ली। एजेंसी
कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का चौतरफा विकास केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामले से संबंधित संसद की स्थायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन, पर्यटन एवं संस्कति को बढ़ावा देने को लेकर बैठकें कीं।
इन बैठकों में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूख अब्दुल्ला भी शामिल हुए। प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संकट के बाद ये इस तरह का पहला दौरा है। समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद टी जी वेंकटेश ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश का चौतरफा विकास केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समिति यहां के निवासियों को पेश आ रही समस्याओं को जानने के लिए इस दौरे पर है। वेंकटेश ने कहा कि समिति पर्यटन क्षेत्र के विकास, होटल उद्योग के विकास और राजमार्गों के निर्माण का भी जायजा लेगी।