ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमुश्किल होता जा रहा है सिंघु बॉर्डर पहुंचना

मुश्किल होता जा रहा है सिंघु बॉर्डर पहुंचना

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता सिंघु बॉर्डर इलाके में दिल्ली से पहुंचने वाले कामकाजी लोगों...

मुश्किल होता जा रहा है सिंघु बॉर्डर पहुंचना
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 03 Feb 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

सिंघु बॉर्डर इलाके में दिल्ली से पहुंचने वाले कामकाजी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस प्रशासन की बैरिकेडिंग की वजह से आम लोगों के साथ मीडिया के लोगों को भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने में मुश्किलें हो रही हैं। पहले चार बैरिकेडिंग पार करने के बाद धरना स्थल पर पहुंचा जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सबसे अधिक परेशानी सिंघु बॉऊर्डर के पास इंडस्ट्रियल इलाके में काम करने वालों को हो रही है। दिल्ली से यहां आने में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। जहां उनको बस उतारती है वहां से इंडस्ट्रियल एरिया में जाने के लिए ई रिक्शा के लिए 50 रुपए देने पड़ रहे हैं। मीडिया के लोगों को एक बैरिकेडिंग पार करके सिंघु गांव के रास्ते घूमकर जाने की इजाजत है। यहां से कोई धरना स्थल जाने के लिए पर्याप्त साधन भी नहीं है। यही नहीं गांव के रास्ते के पास से पहले गाड़ियां चली जाती थीं लेकिन उस रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोग भी लगभग तीन फीट का नाला कूदकर आ रहे हैं। कई लोग तो दूसरे कच्चे रास्ते या निर्माणाधीन रास्तों से होकर आ रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि धरना होने के कारण पहले भी मुख्य मार्ग हमारे लिए बंद थे, लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। हमारे गांव जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। यहां केवल पुलिस की गाड़ियां आ जा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें