Israeli Military Continues Assault in Gaza Family of Six Among Dead विदेश : गाजा में इजरायली हमले में हमास प्रवक्ता समेत सात की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIsraeli Military Continues Assault in Gaza Family of Six Among Dead

विदेश : गाजा में इजरायली हमले में हमास प्रवक्ता समेत सात की मौत

- हमलों में 6 लोगों का परिवार भी खत्म देइर अल-बलाह, एजेंसी। युद्धविराम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
विदेश : गाजा में इजरायली हमले में हमास प्रवक्ता समेत सात की मौत

- हमलों में 6 लोगों का परिवार भी खत्म देइर अल-बलाह, एजेंसी। युद्धविराम प्रस्ताव समाप्त होने के बाद से इजरायली सेना का गाजा पट्टी में हमला जारी है। इजरायली सेना ने बुधवार रात गाजा पट्टी इलाके में हमला किया, जिसमें हमास प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के अनुसार, गाजा शहर के पास एक हमले में चार बच्चे और उनके माता-पिता मारे गए। वहीं हमास ने अब्देल-लतीफ अल भी मध्य गाजा में हुए हमले में घायल हो गए, जिसके बाद मौत हो गई। हमास के साथ युद्धविराम समाप्त होने के बाद गाजा में इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। अभी तक सैकड़ों फलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

----

गाजा में फलीस्तीनियों का हमास के खिलाफ प्रदर्शन जारी

गाजा में हमास के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। हजारों फलीस्तीनियों ने उत्तरी गाजा में एक बुरी तरह से नष्ट हो चुके शहर के मलबे के बीच मार्च किया और हमास के खिलाफ नारे लगाए। गाजा के उत्तरी भाग में केंद्रित प्रदर्शन आमतौर पर युद्ध के खिलाफ है। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के साथ 17 महीने से चल रहे घातक युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया। इससे पहले बेत लाहिया शहर में मंगलवार को लगभग 3,000 लोगों ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने बाहर निकलो, हमास निकलो के नारे भी लगाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।