ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीईरान पर हमले के लिए आपात योजना की तैयारी कर रहा इजरायल

ईरान पर हमले के लिए आपात योजना की तैयारी कर रहा इजरायल

तेल अवीव। एजेंसी इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान अगर परमाणु तनाव के

ईरान पर हमले के लिए आपात योजना की तैयारी कर रहा इजरायल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 05 Mar 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल अवीव। एजेंसी

इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान अगर परमाणु तनाव के संकेत देता है तो उनका देश ईरानी ठिकानों पर हमले की आपात योजना बना रहा है। दोनों धुर विरोधियों के बीच बढ़ते तनाव के ये हालिया संकेत मिले हैं। बेंजी गाट्ज ने अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज से कहा कि इजरायल अब भी अपनी योजनाओं पर काम कर रहा है फिलहाल सब कुछ हमारे हाथों में है।

उनका बयान तब आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान और दुनिया की ताकतों के बीच 2015 में हुए परमाणु समझौते में फिर से शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए यह समझौता हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में अमेरिका को परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और तेहरान पर प्रतिबंधों सहित कथित तौर पर अधिकतम दबाव बना दिया था। इसके बाद ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन में बढ़ोतरी की है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी एजेंसी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा कि ईरान ने दुनिया के देशों के साथ हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए नवंबर के बाद से संवर्द्धित यूरेनियम का भंडारण करीब तीन गुना बढ़ा लिया है। इजरायल ने परमाणु समझौते का काफी विरोध किया। साथ ही धुर विरोधी इजरायल और ईरान के बीच तनाव भी बढ़ गया है। पिछले हफ्ते इजरायल का मालवाहक पोत एमएस हेलियोस रे होरमुज की खाड़ी में रहस्यमयी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पोत पर हमले के लिए ईरान पर आरोप लगाए थे। ईरान ने आरोपों से इंकार किया था। फॉक्स न्यूज को गुरुवार को दिए साक्षात्कार में गांट्ज से यूरेनियम संवर्द्धन पर सवाल पूछे गए थे और पूछा गया था कि क्या जरूरत पड़ने पर इजरायल, ईरान के ठिकानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा है। गांट्ज ने कहा, निश्चित तौर पर हमारी योजना है लेकिन हम उसमें लागातार सुधार जारी रखेंगे। ईरान का परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम जरूर रोका जाना चाहिए। अगर दुनिया के देश उन्हें पहले ही रोक देते हैं तो अच्छा है। लेकिन अगर नहीं रोकते हैं तो हमें खुद की रक्षा करनी चाहिए। ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की बात से इंकार किया है और उसका कहना है कि परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें