ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीआईपी यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी में आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई

आईपी यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी में आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई

ipu mphil phd aplication

आईपी यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी में आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Jun 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददातागुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी) ने विभिन्न कोर्स में एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 3 जुलाई तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कई श्रेणियों के छात्रों को प्रवेश परीक्षा से छूट है। दाखिला संबंधी या छूट संबंधी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ipu.ac.in पर उपलब्ध हैं।पीएचडी के लिए खाली सीटें :इंफार्मेशन टेक्नोलॉजीकंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंगकंप्यूटर एप्लिकेशंसइलेक्ट्रानिक्स एंड कंम्युनिकेशन इंजीनियरिंगमैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंगमैनेजमेंटकेमिकल टेक्नोलॉजीबायो-टेक्नोलॉजीएन्वायरमेंट साइंसेजमेडिकल साइंसेजफिजियोथेरेपीमैथमेटिक्सकेमेस्ट्रीफिजिक्सइंग्लिशसोशियोलॉजीलॉ एंड लीगल स्टडीज मास कम्युनिकेशन एजुकेशन-------इन विषयों में एमफिल के लिए सीटें-अंग्रेजी-क्लीनिकल साइकोलॉजी-साइकियाट्रिक सोशल वर्क--------------3 जुलाई तक आवेदनआवेदन की अंतिम तिथि : 3 जुलाई शाम 4 बजे तकप्रवेश परीक्षा : 14 और 15 जुलाई प्रवेश परीक्षा का परिणाम : 18 और 20 जुलाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें