ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबॉम्बे बेगम्स से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए : एनसीपीसीआर

बॉम्बे बेगम्स से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए : एनसीपीसीआर

नई दिल्ली। एजेंसी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शुक्रवार को सूचना एवं...

बॉम्बे बेगम्स से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए : एनसीपीसीआर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Mar 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। एजेंसी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा। इसमें कहा कि नेटफ्लिक्स को उसकी वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स के कुछ ऐसे दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए, जिनमें बच्चों को अनुचित ढंग से दिखाया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय को भेजे पत्र में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बॉम्बे बेगम्स ने न सिर्फ देश के कानून और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है, बल्कि लगातार ऐसा कर रहा है। साथ ही बच्चों के हितों को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है। कानूनगो ने मंत्रालय से अनुशंसा की है कि इस वेबसीरीज के कुछ दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में सात दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट जमा की जाए। गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले आयोग के पास शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में बच्चों को अनुचित ढंग से दिखाया गया है। इसके बाद एनसीपीसीआर ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कहा था। बाद में इस ओटीटी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी बात रखी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें