Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndore Man Finds Peace After Mastermind of Pahalgam Terror Attack is Killed

‘परिवार को सुकून मिला
संक्षेप: इंदौर के विकास कुमरावत ने कहा कि उनके बड़े भाई की हत्या करने वाले आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान के मारे जाने से परिवार को सुकून मिला है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें इंदौर निवासी सुशील...
Mon, 28 July 2025 11:33 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
इंदौर, एजेंसी पहलगाम आतंकी हमले में अपने बड़े भाई को खो चुके मध्य प्रदेश के विकास कुमरावत ने कहा कि इस हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ के मारे जाने की खबर से उनके परिवार को सुकून मिला है। यह सरकार और सेना की बड़ी उपलब्धि है। पहुलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें इंदौर निवासी 58 वर्षीय सुशील नाथानियल भी शामिल थे। उनके छोटे भाई विकास ने कहा, हम बहुत समय से सोच रहे थे कि आखिर इस हमले के आतंकियों को अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया। जबसे सुना है कि इस हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है, तबसे हमें बहुत सुकून मिला है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




