खेतों में पूजा कर रही मां-बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अलीपुर में दीपावली के दिन खेत में पूजा कर रही...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अलीपुर में दीपावली के दिन खेत में पूजा कर रही मां-बेटी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभी तक हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
45 वर्षीय राकेश देवी अपनी बेटी 22 वर्षीय पिंकी और बेटे के साथ सोनीपत में रहती हैं। वह दीपावली के दिन पूजा करने खेड़ा गांव स्थित अपने खेतों में आई थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने दोनों पर आठ से दस राउंड फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। मौके से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके साथ ही घायलों को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश देवी खेड़ा गांव की रहने वाली हैं। वर्ष 2017 में राकेश देवी के पति राजेंद्र की हत्या खेड़ा गांव में हो गई थी। हत्या का आरोप राजेंद्र के बड़े भाई धर्मवीर और भतीजे रवि पर था। इस घटना के बाद राकेश देवी अपने दोनों बच्चों के साथ गांव को छोड़कर सोनीपत में रहने लगी थीं। इस बीच कोविड संक्रमण की वजह से वर्ष 2021 में धर्मवीर की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस इस हमले के पीछे संपत्ति विवाद को कारण मानकर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त रवि अपने घर पर ही था, इसलिए रवि समेत अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
युवक पर फायरिंग
धनतेरस के दिन शुक्रवार शाम को भी अलीपुर इलाके में पीयूष मान नाम के युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले के आरोपियों के बारे में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
