खेल : क्रिकेट - महिला टीम की नजर लगातार दूसरे खिताब पर
महिला टीम की नजर लगातार दूसरे खिताब पर टी-20 विश्व कप 265 रन जी.

महिला टीम की नजर लगातार दूसरे खिताब पर टी-20 विश्व कप
265 रन जी. त्रिशा ने अभी तक छह पारियों में 66.25 की औसत से बनाए
15 विकेट सर्वाधिक अभी तक पांच मुकाबलों में वैष्णवी ने हासिल किए हैं
प्रसारण : दोपहर 12:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर
कुआलालंपुर, एजेंसी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय अंडर-19 महिला टीम रविवार को टी-20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। इसमें उसकी नजरें लगातार दूसरे खिताब पर रहेंगी।
सभी मैच जीते : भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए अपने सभी छह मैच जीते हैं। निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वेस्टइंडीज (नौ विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (आठ विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में नौ विकेट) पर आसान जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा शानदार फॉर्म में हैं और छह पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनकी सलामी जोड़ीदार और बाएं हाथ की बल्लेबाज जी कमलिनी ने उनका अच्छा साथ दिया है। वह छह पारियों में 135 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। पर भारत के लिए चिंता का विषय मध्य क्रम है। इसके बल्लेबाजों को अभी तक खेलने का ज्यादा नहीं मौका मिला।
गेंदबाजों से फिर उम्मीद : भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची पहले दो स्थान पर है। आयुषी ने अब तक 5.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि यह जोड़ी फाइनल में भी यहां धीमे और टर्निंग विकेट पर अहम भूमिका निभाएगी।
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की शानदार जीत के बाद पहली बार आईसीसी महिला अंडर 19 टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और उसे अब भारत की मजबूत टीम से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।