Indian Stock Market Rises with Bank and Auto Shares Sensex Gains 226 Points बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स चढ़ा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Rises with Bank and Auto Shares Sensex Gains 226 Points

बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के कारण तेजी आई। सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63.20 अंक की वृद्धि के साथ 23,813.40...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on
बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई, एजेंसी। बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 23,800 के स्तर को पार कर लिया। विश्लेषकों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बाजार की तेजी एक दायरे में ही रही। सेंसेक्स 226.59 अंक चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 63.20 अंक बढ़कर 23,813.40 पर पहुंच गया।

जानकारों ने कहा, अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नई सरकार आने के पहले बाजारों में सतर्कता होने और किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में कारोबारी धारणा पर असर देखा जा रहा है। इसमें रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट की भी अपनी भूमिका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।