निफ्टी में लगातार आठवें दिन तेजी दर्ज
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच, मुंबई के शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 356 अंक और निफ्टी 108 अंक बढ़कर बंद हुए। यह लगातार आठवां दिन है जब निफ्टी में तेजी देखी गई।...

मुंबई, एजेंसी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच शुक्रवार को वैश्विक बाजार में तेजी के अनुरूप स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 356 अंक की बढ़त पर रहा जबकि निफ्टी में 108 अंक की तेजी रही। यह लगातार आठवां दिन है जब निफ्टी में तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन को लेकर नए सिरे से जगी उम्मीदों ने भी बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया। सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन 355.97 अंक उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.12 अंक बढ़कर 81,992.85 अंक पर पहुंच गया था।
निफ्टी भी 108.50 अंक बढ़कर 25,114 अंक पर रहा। जानकारों ने कहा, अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद में घरेलू बाजार तीन सप्ताह के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर भारी शुल्क लगाने की अमेरिकी मांग को यूरोपीय संघ में नकार दिए जाने की संभावना ने भी धारणा बेहतर करने का काम किया। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों से भी निकट भविष्य में सकारात्मक गति बरकरार रहने की उम्मीद है। यह कारोबारी सप्ताह काफी उत्साहजनक रहा। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 1,193.94 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी रही जबकि निफ्टी 373 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




