
शेयर बाजार धड़ाम, साढ़े छह लाख करोड़ रुपये डूबे
संक्षेप: मुंबई में विदेशी पूंजी की निकासी और वित्तीय, आईटी, तेल और गैस शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिर गया। सेंसेक्स 721 अंक और निफ्टी 225 अंक लुढ़के। निवेशकों की संपत्ति 6.5 लाख...
मुंबई, एजेंसी। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच वित्तीय, आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली होने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 721 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 225 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी बिकवाली के दबाव में एक महीने के निचले स्तर पर आ गए। शुक्रवार को आई गिरावट से निवेशकों की संपत्ति करीब साढ़े छह लाख करोड़ घट गई। बीते दो दिनों में यह आंकड़ा 8.67 लाख करोड़ के लगभग बैठता है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में इस हफ्ते 294.64 अंक यानी 0.36 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी में 131.4 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

जानकारों ने कहा कंपनियों के नरम तिमाही नतीजों और निराशाजनक वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में व्यापक बिकवाली हुई। प्रमुख शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन और विदेशी संस्थागत निवेशकों की शॉर्ट पोजीशन ने भी गिरावट को बढ़ा दिया। दूसरी तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार बिकवाली से दबाव बढ़ गया है। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2990 करोड़ रुपये की बिकवाली की। डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर पड़ने से भी निवेशकों की धारणा इस नकारात्मक बनी हुई है। भारतीय मुद्रा एक महीने से अधिक समय बाद 86.50 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतरी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




