खेल : लक्ष्य सेन की पहली टक्कर एंगस से होगी
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सैयद मोदी खिताब जीता था। 17वें नंबर के एंगस एनजी के खिलाफ उनका मुकाबला...

शेनजेन (चीन), एजेंसी। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन शुक्रवार से शुरू हो रहे स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित पहले किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में अच्छे प्रदर्शन से सत्र का शानदार अंत करना चाहेंगे। इस महीने की शुरुआत में सैयद मोदी खिताब जीतने वाले लक्ष्य तीन दिवसीय टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करेंगे। वह अपनी शुरुआत 17वें नंबर के हांगकांग के एंगस एनजी के खिलाफ करेंगे। यह टूर्नामेंट दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन ने शुरू किया है। इसमें आठ पुरुष एकल खिलाड़ी शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें कोई रैंकिंग अंक नहीं होंगे क्योंकि यह बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर का हिस्सा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।