Indian Long Jumper Murli Shreeshankar Wins Third Consecutive Title After Injury खेल : वापसी के बाद श्रीशंकर ने लगातार तीसरा खिताब जीता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Long Jumper Murli Shreeshankar Wins Third Consecutive Title After Injury

खेल : वापसी के बाद श्रीशंकर ने लगातार तीसरा खिताब जीता

भारतीय लॉंग जंपर मुरली श्रीशंकर ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान में 7.94 मीटर की छलांग लगाकर लगातार तीसरा खिताब जीता। उन्होंने पहले प्रयास में स्वर्ण पदक पक्का किया। उनका व्यक्तिगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Aug 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
खेल : वापसी के बाद श्रीशंकर ने लगातार तीसरा खिताब जीता

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय लॉंग जंपर मुरली श्रीशंकर ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरा खिताब जीता। 26 वर्षीय श्रीशंकर ने शनिवार को कजाखस्तान के अल्माटी में कोसानोव मेमोरियल एथलेटक्सि मीट में 7.94 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में खिताब पक्का कर लिया। उन्होंने दूसरे प्रयास में 7.73 मीटर, तीसरे में 7.58 मीटर, चौथे में 7.57 मीटर, पांचवें में 7.80 मीटर और छठे में 7.79 मीटर की छलांग लगाई। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शान 8.41 मीटर का है। सर्जरी के बाद श्रीशंकर ने पिछले महीने ही ट्रैक पर वापसी की है।

उन्होंने पुणे में इंडियन ओपन में 8.05 मीटर फिर पुर्तगाल में मीटिंग मैया सिडेड डू डेस्पोर्टो में 7.75 मीटर की छलांग लगाकर खिताब जीते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।