खेल : अर्जुन को हराकर प्रज्ञाननंदा ने संयुक्त बढ़त बनाई
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट विज्क आन जी (नीदरलैंड्स), एजेंसी। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट विज्क आन जी (नीदरलैंड्स), एजेंसी। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने हमवतन अर्जुन एरिगेसी पर जीत दर्ज करके टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है। प्रज्ञाननंदा और अब्दुसत्तोरोव के 2.5 अंक हैं।
प्रज्ञाननंदा ने 60 चालों के बाद जीत दर्ज की। एरिगेसी की तीन दिन में यह दूसरी हार है जो पहले दिन पी हरिकृष्णा से पराजित हुए थे। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त फेबियानो कारूआना को ड्रॉ पर रोका। उनके तीन में से दो अंक है। हरिकृष्णा को पदार्पण कर रहे भारत के ही लियोन ल्यूक मेंडोसा ने बराबरी पर रोका। साल के पहले सुपर टूर्नामेंट के अभी नौ दौर बाकी हैं। गुकेश, कारूआना और जर्मनी के विंसेंट केमेर दो अंकों के साथ तीसरे जबकि हरिकृष्णा 1.5 अंक लेकर चार खिलाड़ियों के साथ चौथे स्थान पर हैं। चैलेंजर वर्ग में भारत की आर वैशाली को कजाखस्तान की नोजेरबेक काजिबेक ने और दिव्या देशमुख को अजरबैजान की ऐदिन सुलेमानी ने मात दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।