देश को सशस्त्र बलों पर गर्व: मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश को पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लेने पर गर्व है। उन्होंने रक्षा मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए...

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि देश को पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों पर गर्व है। उपराज्यपाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इन शब्दों को भी दोहराया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लिया जाना चाहिए। उपराज्यपाल ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ढांचे को नष्ट करके और शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराकर वहां बैठे आतंकवादी साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दी है। उन्होंने श्रीनगर में बादामी बाग स्थित सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री की बातचीत की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
इस मौके पर उपराज्यपाल भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।