Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian-American Golfer Akshay Bhatia Wins Car with Hole-in-One in Maryland
खेल : गोल्फ - भाटिया ने ‘होल इन वन बनाकर कार जीती

खेल : गोल्फ - भाटिया ने ‘होल इन वन बनाकर कार जीती

संक्षेप: भाटिया ने ‘होल इन वन बनाकर कार जीती मैरीलैंड (अमेरिका)। भारतीय मूल के अमेरिकी

Sun, 17 Aug 2025 04:45 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भाटिया ने ‘होल इन वन बनाकर कार जीती मैरीलैंड (अमेरिका)। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने फेडेक्स कप के तीसरे दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेला जिसमें एक बर्डी और एक ‘होल इन वन भी शामिल है। इससे वह संयुक्त 22वें स्थान पर बने हुए हैं। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टूर्नामेंट में शीर्ष 30 में बने रहने और अगले हफ्ते टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिला। भाटिया 16वें होल पर बर्डी और 17वें होल पर ‘होल इन वन के साथ संयुक्त 37वें स्थान से संयुक्त 22वें स्थान पर पहुंच गए। पीजीए टूर पर भाटिया का पहला ‘होल इन वन रहा जिससे उन्हें एक बीएमडब्ल्यू आईएक्स कार मिलेगी और साथ ही चार साल की ‘इवांस स्कॉलरशिप भी मिलेगी।