आपरेशन सिंदूर::::आतंकवाद और हिंसा को रोकना सबसे जरूरी : कृष्णमूर्ति
भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने और पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पाकिस्तान से...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर आतंकवाद से लड़ने और भविष्य में हिंसा को रोकने की जरूरत और भी जरूरी हो गई है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि साथ ही, पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखे और पाकिस्तानी लोगों की इच्छा को आवाज दे। मौजूदा स्थिति का इस्तेमाल पाकिस्तान में लोकतंत्र को और कमजोर करने के बहाने के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय प्रवासियों ने भारत के आपरेशन सिंदूर का पुरजोर समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर लक्षित मिसाइल हमला करके निर्णायक और सही कदम उठाया, जिससे एक स्पष्ट संदेश गया कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, चाहे वह कहीं से भी उत्पन्न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।