India Women Win ODI Series 3-0 Against West Indies Deepti Shines with 6 Wickets and 39 Not Out खेल : बेटियों ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Women Win ODI Series 3-0 Against West Indies Deepti Shines with 6 Wickets and 39 Not Out

खेल : बेटियों ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम वनडे में 130 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। दीप्ति शर्मा ने छह विकेट लेकर और 39 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बेटियों ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया

शोल्डर : वनडे सीरीज : भारतीय टीम ने तीसरा मुकाबला 130 गेंद रहते पांच विकेट से जीता, दीप्ति ने छह विकेट लेने के बाद खेली 39 रन की नाबाद पारी, रेणुका के भी चार विकेट वडोदरा, एजेंसी। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (31/6) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 130 गेंद रहते पांच विकेट से पराजित किया। भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की। दीप्ति ने गेंद के बाद बल्ले से भी नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (29/4) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 38.5 ओवर में 162 रन पर समेट दिया।

दीप्ति-जेमिका की साझेदारी : फिर लक्ष्य शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद 28.2 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत ने 73 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। दीप्ति ने जेमिमा रोड्रिग्स (29) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 और रिचा घोष (23) के साथ छठे विकेट के लिए अटूट 38 रन जोड़े। पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देयोल (1) और मंधाना (4) के आउट होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन था। कप्तान हरमनप्रीत ने एफी फ्लेचर की गेंद पर आउट होने से पहले 32 रन की पारी खेली। प्रतिका ने 18 रन का योगदान दिया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरीं।

रेणुका का कहर बरपाता स्पैल : भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ने कहर बरपाते प्रारंभिक स्पैल से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी जिसके बाद दीप्ति ने मेहमान टीम को अपनी फिरकी में फंसाया। ठाकुर ने सटीक लाइन और लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करके शीर्षक्रम को चलता किया। नौ रन पर विंडीज के तीन बल्लेबाज पवेलियन में थे। शिनेले हेनरी (61) और शेमाइन कैंपबेल (46) ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर स्कोर 100 तक पहुंचाया। इनके अलावा आलिया एलेनी (21) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी।

बाक्स

पहली बार दो भारतीय गेंदबाजों ने सभी दस विकेट झटके

दीप्ति के अलावा पेसर रेणुका ने चार विकेट चटकाए। पहली बार दो भारतीय गेंदबाजों ने एक मैच में सभी दस विकेट झटके। वहीं यह वनडे में कुल तीसरा मौका है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्लाम और एस डेनिएल ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पाक की खुर्शीद जबीन व सजीदा शाह ने जापान के खिलाफ 2003 में ऐसा किया था। यही नहीं दीप्ति वनडे में दो बार छह विकेट लेने वाली दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस के बाद दूसरी गेंदबाज हैं।

-------

नंबर गेम

-12वीं बार भारतीय टीम ने किसी प्रतिंद्वद्वी का तीन या अधिक मैचों में सफाया कर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बराबर किया

-3 बार पांच विकेट या अधिक विकेट वनडे में लेने वालीं दीप्ति पहली भारतीय महिला गेंदबाज बनीं

-24 विकेट दीप्ति ने वनडे में चटकाए जो इस सत्र में किसी भी गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।