Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Women s Hockey Team Faces Challenge Against Korea in Asia Cup Super Four

भारत सुपर चार मुकाबले में कोरिया के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा - (A)

भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप के सुपर फोर चरण में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। भारतीय टीम ने पूल चरण में शानदार प्रदर्शन किया है और खिताब के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही है। कोच हरेंद्र सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Sep 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
भारत सुपर चार मुकाबले में कोरिया के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा - (A)

खेल : हॉकी - भारतीय टीम के सामने कोरिया के खिलाफ दबदबा बरकरार रखने की चुनौती हॉकी : महिला एशिया कप में भारत की नजर तीसरे खिताब पर, सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी भारतीय टीम के सामने कोरिया के खिलाफ दबदबा बरकरार रखने की चुनौती 04 बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, दो बार 2004 और 2017 में खिताब जीता 03 बार टीम तीसरे स्थान पर रही जबकि दो बार चौथे स्थान पर रहकर संतोष किया खिलाड़ियों ने कमाल का जज्बा दिखाया है और अनुशासन बनाए रखा है। हमारी टीम आक्रमण कर मौके का पूरा फायदा उठाने में सफल रही है।

पूल चरण हमें अपनी गति बनाए रखने के साथ विभिन्न खेल शैलियों के खिलाफ खुद को परखने का अच्छा मौका मिला। सुपर चार चरण में हालांकि एक अलग चुनौती होगी क्योंकि हमें कोरिया, चीन और जापान जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीमों का सामना करना है। -हरेंद्र सिंह, भारतीय कोच हांगझोउ (चीन), एजेंसी। पूल चरण में शानदार प्रदर्शन कर अविजित रही भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप के ‘सुपर फोर चरण के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। इसमें उसका सामने अपनी प्रभावशाली लय जारी रखने की चुनौती होगी। भारतीय टीम तीसरे खिताब के लिए उतरी है, पिछला खिताब आठ साल पहले चीन को हराकर जीता था। अभी तक अजेय : भारत ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करते हुए थाईलैंड को 11-0 से रौंदा। फिर जापान से 2-2 से ड्रॉ खेला और अपने अंतिम मैच में सिंगापुर को 12-0 से शिकस्त देकर पूल बी में गोल अंतर के आधार पर जापान से आगे रहकर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत की नजर अब खिताब जीतने के साथ ही अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले विश्व कप का टिकट कटाने पर है। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज भारत 16वें स्थान की टीम कोरिया के खिलाफ दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगा। कोरिया के बाद भारत गुरुवार को खिताब के दावेदार चीन और फिर शनिवार को जापान से भिड़ेगा। नवनीत, मुमताज पर दारोमदार : अग्रिम पंक्ति में नवनीत कौर और मुमताज खान पूल स्टेज में पांच-पांच गोल कर शानदार लय में हैं। उनसे लय बरकरार रखते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में योगदान देने की उम्मीद होगी। नवनीत, मुमताज और लालरेमसियामी को सिंगापुर के खिलाफ कोई चुनौती नहीं मिली जिससे दोनों ने 12-0 की जीत में हैट्रिक जमाई। मिडफील्ड में नेहा, उदिति, शर्मिला और रुतुजा पिसाल ने भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आंकड़े भारत के पक्ष में : भारत ने पूल बी में शानदार प्रदर्शन कर सुपर चार में जगह बनाई है जबकि कोरिया ने पूल ए में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया। दोनों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि कोरिया एक बार विजयी रहा है। एक मैच ड्रॉ रहा। भारत के पास ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी। सुपर चार चरण में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज चीन है। टीम अगर फाइनल में पहुंचने में सफल रही तो उसके सामने चीन की चुनौती होने की संभावना अधिक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।