India U-19 Team Clinches Series with 7-Wicket Victory Against Australia खेल : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से धोया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia U-19 Team Clinches Series with 7-Wicket Victory Against Australia

खेल : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से धोया

भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीती। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत ने 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 119 रन पर सिमटी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Oct 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से धोया

मैके, एजेंसी। हेनिल पटेल (23/3) और नमन पुष्पक (19/3) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय अंडर-19 टीम ने बुधवार को दूसरे और आखिरी युवा टेस्ट के दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से पराजित किया। भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से जीत के साथ दौरे का अंत किया। भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन अपनी पारी सात विकेट पर 114 रन से आगे बढ़ाई और उसमें 57 रन जोड़कर 171 रन पर आउट हो गई। इससे उसे 36 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद गेंदबाजों ने मेजबान टीम की दूसरी पारी 119 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स ली यंग ने सर्वाधिक 38, केसी बार्टन ने 19 और जेडन डेपर ने 15 रन बनाए। भारत की ओर से उद्ध् व मोहन ने भी दो विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (13) और वैभव सूर्यवंशी (0) जल्दी आउट हो गए। कठिन पिच पर अति आक्रामक होने का खामियाजा सूर्यवंशी और म्हात्रे को भुगतना पड़ा। विहान मल्होत्रा ने 31, वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 33 और राहुल कुमार ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।