India s EAM Jaishankar to Attend G20 Foreign Ministers Meeting in South Africa जयशंकर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए द. अफ्रीका जाएंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s EAM Jaishankar to Attend G20 Foreign Ministers Meeting in South Africa

जयशंकर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए द. अफ्रीका जाएंगे

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 और 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे। वह जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। यह यात्रा भारत और जी20 देशों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
जयशंकर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए द. अफ्रीका जाएंगे

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। बैठक के दौरान विदेश मंत्री द्वारा कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका इस प्रभावशाली समूह का वर्तमान में अध्यक्ष है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) में भाग लेने के लिए 20 और 21 फरवरी 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग की यात्रा करेंगे। एफएमएम में मंत्री की भागीदारी जी20 देशों के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करेगी और इस महत्वपूर्ण मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करेगी। मालूम हो कि ग्लोबल साउथ शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें