Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia s Coach Confident Rohit and Kohli Will Bounce Back in Australia Tour

बुमराह अगुआई करेंगे, रोहित नहीं खेलते तो राहुल के पारी का आगाज करने की संभावना, गंभीर ने कहा - (A)

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन करेंगे। पहले टेस्ट में जसप्रीत...

बुमराह अगुआई करेंगे, रोहित नहीं खेलते तो राहुल के पारी का आगाज करने की संभावना, गंभीर ने कहा - (A)
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 04:55 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कोच बोले, रोहित-कोहली जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे बुमराह पहले टेस्ट में कप्तान, राहुल करेंगे आगाज : गंभीर

हमारे पास बहुत से अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कई बार ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी काम आएगा। ये 10 दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन 22 तारीख की सुबह हमें पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए और पहली गेंद से ही धमाकेदार शुरुआत करनी चाहिए।

-गौतम गंभीर, भारतीय कोच

राहुल और ईश्वरन में से कौन

53 टेस्ट में राहुल आठ शतक समेत 2981 रन बना चुके

14 रन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में बनाए

101 प्रथम श्रेणी मैच में ईश्वरन 7674 रन बना चुके

36 रन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच में बनाए

रोहित की संभावित अनुपस्थिति से शीर्ष पर एक स्थान खाली होगा। इसके बारे में गंभीर ने कहा कि पदार्पण का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन और राहुल में से एक को चुना जाएगा। ये दोनों भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट खेले थे। हालांकि उन्होंने पर्याप्त संकेत दिए कि राहुल का अनुभव नए खिलाड़ी ईश्वरन की मौजूदा फॉर्म पर भारी पड़ सकता है।

गंभीर ने कहा, बेशक ईश्वरन है, केएल वहां (ऑस्ट्रेलिया में) है। अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट मैच के करीब आने पर फैसला करेंगे। वहां विकल्प मौजूद हैं। जैसे ही पहला टेस्ट मैच करीब आएगा हम सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाने की कोशिश करेंगे जो हमारे लिए काम कर सके।

रोहित-कोहली दमदार वापसी करेंगे

कोच गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे। सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें सफलता मिलेगी। आप देश की तरफ से खेलने के उनके जुनून पर सवाल नहीं उठा सकते।

उन्होंने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम दबाव में है। उन्होंने इन बातों को भी खारिज किया कि उन पर भी दबाव है। गंभीर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझ पर किसी तरह का दबाव है। मेरा काम इमानदारी से अपनी भूमिका निभाना है।

ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का समर्थन

23 प्रथम श्रेणी मैच में 779 रन बना चुके नितीश

71 रन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच में बनाए

गंभीर ने पदार्पण का इंतजार कर रहे ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का समर्थन किया जिनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 21 है और उन्हें आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई है। हालांकि शार्दुल गाबा में भारत की जीत के नायकों में से एक थे। उन्होंने कुछ विकेट चटकाने के अलावा अर्धशतक जड़े और सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे हैं।

शार्दुल के लिए दरवाजे बंद : गंभीर ने संकेत दिया कि फिलहाल शार्दुल के लिए दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा, यह आगे बढ़ने के बारे में भी है और मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ समूह है जिन्हें हमने देश के लिए काम करने के लिए चुना है।

गंभीर ने आंध्र के खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा, हम सभी जानते हैं कि नितीश रेड्डी अविश्वसनीय रूप से कितने प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मुंबई, एजेंसी। जिस घड़ी का इंतजार देश के क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से था, आखिरकार वह घड़ी आ गई। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के करीब दो महीने के लंबे दौरे पर रवाना हो रही है। इस मौके पर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होने के कारण पर्थ में पहले टेस्ट में भारत का नेतृत्व करेंगे।

भारतीय टीम का पहला दल रविवार रात रवाना हो गया जबकि दूसरा दल सोमवार रवाना हो रहा है। गंभीर दूसरे दल के साथ यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल ढलना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने संकेत दिया कि रोहित के नहीं खेलने पर लोकेश राहुल को पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है। लेकिन रोहित भारत में ही रुकेंगे।

रोहित पर संशय : रोहित के पहले मैच में खेलेंगे पर संशय कायम है। इस पर गंभीर ने कहा, फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। बुमराह उपकप्तान हैं इसलिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो वह पर्थ में कप्तानी करेंगे।

रोहित के नहीं खेलने पर किसे मौका मिलेगा, इस बारे में गंभीर ने कहा, कई बार आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भी जाते हैं। मुझे लगता है और यही एक व्यक्ति की खूबी है कि वह (केएल राहुल) शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है और वह छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है।

राहुल का पलड़ा भारी : बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, उसने एक दिवसीय प्रारूप में भी विकेटकीपिंग की है। तो कल्पना कीजिए कि कितने देशों में राहुल जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं? इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह (राहुल) हमारे लिए यह काम कर सकते हैं, खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो।

हर्षित की तारीफ की : हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया में अनौपचारिक ‘टेस्ट के लिए भारत ए टीम का हिस्सा नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि प्रबंधन को लगा कि प्रथम श्रेणी मैच खेलने के कारण उन पर और अधिक कार्यभार डालना जरूरी नहीं है। गंभीर ने कहा, उन्होंने असम के खिलाफ प्रथम श्रेणी का मैच खेला था (पांच विकेट, अर्धशतक) और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने सोचा कि उन्हें एक और प्रथम श्रेणी मैच खेलने भेजने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास गेंदबाजी का पर्याप्त अनुभव है।

शमी के बगैर भी आक्रमण मजबूत : मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पर तेज गेंदबाजी का बहुत दबाव है लेकिन गंभीर को लगता है कि हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे तीन अनुभवहीन तेज गेंदबाजों के साथ भी आक्रमण मजबूत है।

उन्होंने कहा, हमारे पास गुणवत्ता है। हमारे पास प्रसिद्ध और हर्षित जैसे लंबे कद के खिलाड़ी हैं जो पिच पर गेंद को पटक सकते हैं। सभी पांचों खिलाड़ियों के पास अलग-अलग कौशल है। यह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत शक्तिशाली बनाता है।

विकेट पर नियंत्रण नहीं : उन्होंने कहा, वे किस तरह का विकेट तैयार करते हैं, इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हम सभी जानते हैं कि अगर हम अपनी क्षमता से खेलते हैं, अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम किसी भी तरह की विकेट पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें