खेल : वैष्णवी और तृषा जीत में चमकीं
अंडर-19 विश्व कप कुआलालंपुर, एजेंसी। वैष्णवी शर्मा (15/3) की फिरकी और जी तृषा (40)

अंडर-19 विश्व कप कुआलालंपुर, एजेंसी। वैष्णवी शर्मा (15/3) की फिरकी और जी तृषा (40) की पारी से भारत ने रविवार को अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के सुपर सिक्स के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 77 गेंद रहते आठ विकेट से पराजित किया। गत चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा है। भारत ने पहले बांग्लादेश को आठ विकेट पर 64 रन पर रोक दिया।
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की सिर्फ दो बल्लेबाज कप्तान सुमैया अख्तर (21 नाबाद) और जन्नातुल (14) ही दोहरे अंक तक पहुंची। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर स्कोर 50 के पार पहुंचाया। मात्र 22 रन पर उसकी आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी। भारत ने लक्ष्य 7.1 एक ओवर में दो विकेट पर 66 रन बनाकर हासिल कर लिया। तृषा के अलावा सैनिका ने नाबाद 11 रन की पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।