कश्मीर पर भारत ने पाक को दिया करारा जवाब
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर के अनुचित जिक्र के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। भारतीय राजदूत पी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान अपने दावों को वैध नहीं बना सकता। उन्होंने पाकिस्तान की...

संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर के अनुचित जिक्र के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है। भारत ने कहा कि इससे न तो उसके दावे वैध होते हैं और न ही उसकी सीमा पार आतंकवादी गतिविधियां न्यायसंगत।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने शुक्रवार को ‘इंटरनेशनल डे टू कॉम्बैट इस्लामोफोबिया पर महासभा की एक बैठक में कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने जम्मू-कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया है। हरीश ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार इसका जिक्र कर अपने दावे को वैध नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कट्टरपंथी मानसिकता और कट्टरता का इतिहास जगजाहिर है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदलेगी कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। इससे पहले, पाकिस्तान की पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने बैठक में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, जिसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।