पाकिस्तान अवैध कब्जे को खाली करे: भारत
भारत ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की बयानबाजी की कड़ी आलोचना की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को झूठ फैलाने के बजाय अपने कब्जे वाले क्षेत्र को खाली करना चाहिए। प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने बताया कि...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बयानबाजी की मंगलवार को कड़ी आलोचना की। विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को झूठ फैलाने के बजाय अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को तुरंत खाली करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि दुनिया जानती है कि जम्मू-कश्मीर में असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।