भारत-उज्बेकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
भारत और उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'दुस्तलिक-6' की शुरुआत पुणे में हुई। यह अभ्यास 28 अप्रैल तक चलेगा और इसमें भारतीय जाट बटालियन के 60 अधिकारी तथा उज्बेकिस्तान की सेना के अधिकारी भाग ले...

नई दिल्ली, एजेंसी भारत व उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की गई। यह अभ्यास 28 अप्रैल तक जारी रहेगा।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का यह छठा संस्करण है। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ‘दुस्तलिक-6 में भारत की ओर से जाट बटालियन के 60 अधिकारी भाग ले रहे हैं वहीं उज्बेकिस्तान की ओर से उज्बेकिस्तानी सेना के अधिकारी इसका हिस्सा हैं।
सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह साझा युद्ध अभ्यास एक वार्षिक गतिविधि है जो एक साल भारत और एक साल उज्बेकिस्तान में आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष इसका आयोजन उज्बेकिस्तान के तरमेज़ जिले में किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।