भारत और अमेरिका ने कहा, मुद्रास्फीति का बढ़ना बाहरी कारणों का नतीजा
नई दिल्ली, एजेंसी भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को महंगाई की ऊंची दर को

नई दिल्ली, एजेंसी
भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को महंगाई की ऊंची दर को लेकर चिंता जतायी। दोनों देशों ने कहा कि यह बाह्य कारणों का परिणाम है और उनके लिए चुनौती है।
अमेरिका-भारत व्यापार और निवेश अवसर बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मुद्रास्फीति की चुनौतियां बाह्य कारकों से प्रेरित हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सवाल-जवाब सत्र में कहा, आज जो महंगाई का आंकड़ा है, वह प्रबंधन के लायक है। चुनौतियों का बड़ा कारण कच्चे तेल का आयात है। हम अपनी कुल कच्चे तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात करते हैं...बाहरी कारणों से मुद्रास्फीति पर दबाव पड़ रहा है। हमें इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय दोनों मुद्रास्फीति से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
