ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली15 अगस्त को दिल्ली के इन रूट पर जाने से बचें, बंद रहेंगे ये रास्ते

15 अगस्त को दिल्ली के इन रूट पर जाने से बचें, बंद रहेंगे ये रास्ते

राजधानी दिल्ली में स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के कुछ रोड बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के...

15 अगस्त को दिल्ली के इन रूट पर जाने से बचें, बंद रहेंगे ये रास्ते
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Aug 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के कुछ रोड बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को लाल किले के आसपास के 6 रोड बंद किए जाएंगे। हालांकि ये रोड पूरे दिन के लिए बंद नहीं होंगे। सुबह 9 बजे के बाद इन रोड को खोल दिया जाएगा।

जानें, कौन से रोड रहेंगे बंद :

दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग बंद रहेगा।

जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक लुटियन मार्ग बंद रहेगा।

फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड बंद रहेगा।

रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निशाद राज मार्ग बंद रहेगा।

लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक Esplanade रोड बंद रहेगा।

इन रोडों पर नहीं मिलेगी पार्किंग :

दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने उन रोड की लिस्ट भी जारी की है जिनपर 15 अगस्त वाले दिन गाड़ियां खड़ी करना भी मना होगा। हालांकि जो लीगल पार्किंग एरिया हैं या जिन लोगों के घर आसपास हैं केवल वो वहां गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। जिन रोड में पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी वो हैं, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर, सुभाष मार्ग, जवाहरलाला नहरू मार्ग, निजामुद्दीन ब्रिज से लेकर आईएसबीटी ब्रिज के बीच रिंग रोड पर गाड़ी खड़ी करना प्रतिबंधित होगा।
Weather Alert : दिल्ली, समेत इन 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

15 अगस्‍त को रिंग रोड पर डीटीसी सहित अन्‍य स्‍थानीय सिटी बसें भी नहीं चलेंगी। जो बसें लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्‍ली तक जाकर समाप्‍त होती हैं, उनका रूट भी बदला जाएगा या फिर उनका आखिरी स्टॉप चेंज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें