Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIllegal Liquor Seizure 5638 Bottles and 3 Traffickers Arrested in Delhi

कारों व ई-रिक्शा से ले जा रहे थे अवैध शराब, तीन गिरफ्तार

दक्षिणी जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5638 पव्वे अवैध शराब, दो कारें और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तस्करों को रंगे हाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
कारों व ई-रिक्शा से ले जा रहे थे अवैध शराब, तीन गिरफ्तार

--- अवैध शराब के 5638 पव्वे, दो कारें व ई-रिक्शा जब्त नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

दक्षिणी जिला पुलिस ने गत दो दिनों में तीन शराब तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध शराब के 5638 पव्वे, तस्करी में इस्तेमाल दो कारें व ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ, लोधी कॉलोनी, नारकोटिक्स स्क्वाड व मैदान गढ़ी पुलिस ने मिलकर इन आरोपियों को पकड़ा है। शुक्रवार रात को स्पेशल स्टाफ को आरोपी तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने मंगल बाजार रोड, संगम विहार के पास योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और रात करीब 1.50 एक संदिग्ध ई-रिक्शा व चालक को दबोच लिया। बाद में उसकी पहचान विकास के रूप में हुई। जांच में 1000 पव्वे मिले। वहीं, शनिवार को लोधी कॉलोनी इलाके में गश्त पर निकली टीम को अवेन्यू रोड के पास अवैध शराब आने की सूचना मिली और सी-ब्लॉक, अवेन्यू रोड के पास जाल बिछाकर एक संदिग्ध कार व चालक को पकड़ा गया। जांच करने पर कार से 1600 पव्वे बरामद हुए और आरोपी की पहचान बृजेश उर्फ छेड़ी के रूप में हुई। इसके अलावा मैदान गढ़ी थाने की भाटी माइंस चौकी पुलिस ने भी मदर टेरेसा ड्राइव रोड से एक कार चालक को 3038 पव्वों के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धनेश उर्फ लिलू के रूप में हुई। पुलिस ने कारों व अवैध शराब को जब्त कर लिया और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें