Illegal Bangladeshi Family Detained in Vasant Kunj South New Delhi 400 परिवारों के सत्यापन के दौरान आठ बांग्लादेशी पकड़े, वापस भेजा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIllegal Bangladeshi Family Detained in Vasant Kunj South New Delhi

400 परिवारों के सत्यापन के दौरान आठ बांग्लादेशी पकड़े, वापस भेजा

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने 400 से अधिक लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान, आठ बांग्लादेशी एक ही परिवार के सदस्य पकड़े गए, जिनमें पति जहांगीर, पत्नी परीना बेगम और उनके छह बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on
400 परिवारों के सत्यापन के दौरान आठ बांग्लादेशी पकड़े, वापस भेजा

--- अवैध रूप से परिवार समेत वसंत कुंज साउथ में रह रहे थे आरोपी नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

दक्षिण पश्चिमी जिले की वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने इलाके में करीब 400 से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सत्यापन के दौरान पुलिस ने आठ बांग्लादेशियों को पकड़कर एफआरआरओ के समक्ष पेश कर वापस बांग्लादेश भेज दिया है। पकड़े गये सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं। परिवार में पति जहांगीर, उसकी पत्नी परीना बेगम, उसके चार बेटे - जाहिद, आहिद, सिराजुल, वाहिद और दो बेटियां फातिमा व आशिमा हैं। ये लोग दिल्ली में रंगपुरी इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे। मूल रूप से बांग्लादेश के मदारीपुर जिला स्थित केकरहाट गांव के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपी जहांगीर ने बताया कि वह भारत में जंगल के रास्तों से प्रवेश करने के बाद ट्रेन से दिल्ली आया था। यहां नौकरी व रहने की व्यवस्था करने के बाद अपनी पत्नी परीना बेगम व छह बच्चों को भी लेकर दिल्ली आ गया। रंगपुरी में वह अपनी मूल पहचान छिपा कर रह रहा था और पकड़ा न जा सके, इसके लिए अपने सारे बांग्लादेशी कागजात भी नष्ट कर दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।