IIT-Kharagpur gets its first woman deputy director आईआईटी-खड़गपुर को मिली पहली महिला उप निदेशक, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIIT-Kharagpur gets its first woman deputy director

आईआईटी-खड़गपुर को मिली पहली महिला उप निदेशक

कोलकाता, एजेंसी। वरिष्ठ शिक्षाविद रिंटू बनर्जी को आईआईटी-खड़गपुर की नई उप निदेशक नियुक्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 June 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी-खड़गपुर को मिली पहली महिला उप निदेशक

कोलकाता, एजेंसी। वरिष्ठ शिक्षाविद रिंटू बनर्जी को आईआईटी-खड़गपुर की नई उप निदेशक नियुक्त किया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बनर्जी इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं। बयान में कहा गया है कि उन्होंने (बनर्जी) ग्रामीण विकास, नवीन एवं सतत प्रौद्योगिकी केंद्र तथा कृषि एवं खाद्य इंजीनियरिंग विभाग का भी नेतृत्व किया है। रिंटू बनर्जी ने कहा, देश के सबसे बड़े भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की उप निदेशक के रूप में मेरा उद्देश्य आईआईटी-खड़गपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए नवोन्मेषी समाधानों के माध्यम से देश की आर्थिक प्रगति को तेज करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के स्थान को ऊपर उठाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।