आईसीआईसीआई बैंक ने बचत जमा दर पर ब्याज घटाया
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। यह कदम एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह की घोषणा के बाद उठाया गया है। अब 50 लाख रुपये तक के जमाकर्ताओं को 2.75 प्रतिशत और...

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक का यह कदम उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया गया है। एचडीएफसी ने आरबीआई द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी। आईसीआईसीआई बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।