नौ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री नौ प्रतिशत घटी
नई दिल्ली। पिछले साल देश के नौ प्रमुख शहरों में आवास की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 4.71 लाख इकाई रह गई। मांग में कमी और नई आपूर्ति में कमी के कारण यह गिरावट आई है। 2024 में नए घरों की आपूर्ति 15 प्रतिशत...

नई दिल्ली। देश के नौ प्रमुख शहरों में बीते साल आवास की बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 4.71 लाख इकाई रही। मुख्य रूप से मांग कम होने के साथ-साथ नयी आपूर्ति में कमी के कारण बिक्री में कमी आई है। पी ई एनालिटिक्स की इकाई प्रॉपइक्विटी ने देश के नौ प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और ठाणे के आवास मांग और बिक्री से जुड़े आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में यह बिक्री 5,14,820 इकाई थी। आम चुनाव और मानसून के बीच दो तिमाहियों की कम गतिविधि के कारण 2024 में नए घरों की आपूर्ति 15 प्रतिशत घटकर 4,11,022 इकाई रह गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।