ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहोटल टेंडर घोटालाः पूछताछ के लिए ईडी नहीं पहुंची राबड़ी देवी, 16 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम

होटल टेंडर घोटालाः पूछताछ के लिए ईडी नहीं पहुंची राबड़ी देवी, 16 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई। ईडी ने उन्हें रेलवे होटल आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। लगातार यह...

होटल टेंडर घोटालाः पूछताछ के लिए ईडी नहीं पहुंची राबड़ी देवी, 16 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम
नई दिल्ली, विशेष संवाददाताWed, 11 Oct 2017 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई। ईडी ने उन्हें रेलवे होटल आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। लगातार यह दूसरा मौका है, जब राबड़ी देवी पूछताछ के लिए नहीं आई।

प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी देवी को फिर नोटिस जारी कर उन्हें 16 अक्तूबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले बुधवार को ईडी ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस मामले में करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की थी। रेलवे होटल आंवटन घोटाले में ईडी राबड़ी देवी के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ कर सकता है। 

इस मामले में सीबीआई पहले ही लालू यादव और तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ कर चुकी है। ईडी का कहना है कि राबड़ी देवी 16 अक्तूबर को पूछताछ के लिए पेश नहीं होती है, तो उसके पास सभी विकल्प खुले हैं।

मूसलाधार बारिश से नदियां उफनाईं, कहीं बाढ़ का खतरा-कहीं रेल सेवा बाधित

VIDEO:तोहफा, मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण शुरू

जम्‍मू-कश्‍मीर आतंकी मुठभेड़ में भागलपुर का लाल और कमांडो नि‍लेश शहीद

झाझा में सिग्नल सिस्टम फेल हो जाने से 12 घंटों तक ट्रेन सेवा बाधित 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें