असम और मिजोरम दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी से असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। असम में वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और मिजोरम में असम राइफल्स के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रविवार को, वे आठ...

- 14 फरवरी से दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री शाह - 08 राज्यों के सीएम से बीएनएस पर चर्चा
गुवाहाटी, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात से असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि गृहमंत्री शुक्रवार रात को जोरहाट पहुंचेंगे। असम पहुंचते ही वे गोलाघाट जिले के डेरगांव का दौरा करेंगे। इसके बाद लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को मिजोरम निकलने से पहले वे स्टेट ऑफ द आर्ट पुलिस एकेडमी का उद्धाटन करेंगे। मिजोरम में गृह मंत्री असम राइफल्स के कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद वे गुवाहाटी लौटेंगे। रविवार को असम के कोकराझार के दोतमा जिले में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
आठ राज्यों के सीएम के साथ बैठक
गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ही कोकराझार से गुवाहाटी लौटेंगे। यहां वे उत्तर पूर्वी राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उत्तर पूर्वी राज्यों में नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रभाव की समीक्षा होगी। सभी राज्य इस संबंध में अपनी प्रगति रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
......
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।