ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

राजधानी के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के दावों पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब-मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से सभी थानों में कैमरे लगे हैं या नहीं, इसका विस्तृत ब्योरा मांगा...

सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 10 Oct 2017 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के दावों पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब-मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से सभी थानों में कैमरे लगे हैं या नहीं, इसका विस्तृत ब्योरा मांगा है।

जस्टिस एस.आर. भट और सुनील गौड़ की पीठ ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश दिया है। याचिका में दावा किया गया है कि भले ही राजधानी के कुछ थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन उनमें रिकॉर्डिंग की सुविधा न होने के कारण अब वे किसी काम के नहीं रह गए हैं। यह याचिका दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में पैरामेडिकल छात्रा से हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया है कि इस साल राजधानी के थानों के भीतर कई मौतें हुई हैं। याचिकाकर्ता ने मांग की कि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों को आवश्यक कर देना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें