डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए 20 दिन में योजना बनाएं राज्य: नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यों से डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए 20 दिन के भीतर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने उच्च जोखिम वाले समय में निवारक और नियंत्रण उपायों को तेज...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू-मलेरिया के रोकथाम के लिए राज्यों से 20 दिन के भीतर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। नड्डा ने बुधवार को एक बैठक में देश में डेंगू और मलेरिया की स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान, केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राज्यों, स्थानीय निकायों और समुदायों से विशेष रूप से इस उच्च जोखिम वाले समय में निवारक और नियंत्रण उपायों को तेज करने का आग्रह किया। जिससे जन स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके और मच्छर जनित रोगों के बोझ को कम करने में हुई प्रगति को बरकरार रखा जा सके।
नड्डा ने वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ तत्काल और समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को व्यक्तिगत रूप से स्थिति की समीक्षा करने और 20 दिन के भीतर कार्ययोजना तैयार करने की सलाह दी। वहीं, नगर निगमों, पंचायतों और स्थानीय निकायों को सामुदायिक जागरूकता अभियान तेज करने को कहा गया। नड्डा के अनुसार केंद्र सरकार के अस्पतालों सहित, सभी अस्पतालों को पर्याप्त दवाएं, निदान सुविधाएं, बिस्तर और मच्छर मुक्त परिसर सुनिश्चित करने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




