Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHaryana Government Increases Ex-Gratia Amount to 1 Crore for Military Families

हरियाणा : शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी सरकार

हरियाणा सरकार ने सैन्य परिवारों के हित में लिया फैसला चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सरकार ने सैन्य परिवारों के हित में लिया फैसला चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा सरकार अब युद्ध में मारे गए राज्य के सैन्यकर्मियों और सीएपीएफ कर्मियों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। हरियाणा कैबिनेट ने संशोधित मुआवजे को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पहले दी जाने वाली 50 लाख रुपये की राशि को बढ़ाने का फैसला किया गया।

यह अनुग्रह राशि सशस्त्र बलों (सेना, नौसेना और वायु सेना) के कर्मियों के परिवार के सदस्यों या निकटतम रिश्तेदारों को दी जाती है। यदि वे “युद्ध, आईईडी विस्फोट, आतंकवादी या उग्रवादी हमलों या सीमा पर झड़पों और संयुक्त राष्ट्रीय शांति सेना में आधिकारिक कर्तव्यों” का पालन करते हुए युद्ध हताहत घोषित की गई घटनाओं में शामिल होते हैं।

सीएपीएफ कर्मियों के मामले में, अनुग्रह राशि का भुगतान उनके परिवारों को दिया जाता है यदि वे ‘युद्ध में या आतंकवादी/उग्रवादी हमले के दौरान परिचालन क्षेत्र में सेवा करते हुए अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए मारे जाते हैं। बयान के अनुसार, सीएपीएफ कर्मियों को मुआवजा राशि प्राकृतिक आपदाओं, चुनावों, बचाव कार्यों आदि के दौरान ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने की स्थिति में भी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें